Vivo ने हाल ही में U सीरीज के तहत अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo U10 लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को Rs 8990 की कीमत में पेश किया है। फोन की मुख्य हाइलाइट इसकी बड़ी बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और प्रतिस्पर्धी कीमत है। Vivo U10 सेल के लिए पहली बार 29 सितम्बर को उपलब्ध होगा। डिवाइस को तीन वेरिएंट्स- 3GB + 32GB, 3GB + 64GB and 4GB + 64GB में क्रमश: Rs 8,990, Rs 9,990 और Rs 10,990 में पेश किया गया है। डिवाइस Amazon Great Indian Festival Sale में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसी के साथ फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। हालांकि, Amazon Prime मेंबर्स को यह फोन 28 सितम्बर यानी कल ही 12PM बजे से उपलब्ध होगा।
Vivo U10 आज से Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध, मिलेगा Rs 6000 के बेनिफिट्स का लाभ