चोरों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

बिहार के वैशाली जिले में चोरों ने पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। चार चोर मौके से भागने में कामयाब रहे। घटना महुआ थाना क्षेत्र के मधौल गांव की है।


सोमवार देर रात पांच चोर एक घर में चोरी करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान विनोद सिंह के बेटे अभिनय कुमार उर्फ गोलू ने शोर मचाना शुरू कर दिया। युवक को शोर मचाते देख चोरों पर उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की आवाज सुनकर मौके पर कई लोग जुट गए। ग्रामीणों को देख चोर भाग गए। लोगों ने पीछा कर एक चोर को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


Popular posts
क्वारैंटाइन सेंटर से लौटे अस्पताल कर्मी के 8 परिजन काे मकान मालिक ने घर में नहीं घुसने दिया, पुलिस ने दूसरी जगह ठहराया
लॉकडाउन में आया पिता को स्ट्रोक, सीआरपीएफ ने एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया; मुंबई से साइकिल से घर जा रहे बेटे को भी मदद दी
Image
नेपाल में बाढ़ पूर्व की सारी योजनाओं पर काम रुका, बिहार की परेशानी बढ़ी
पीटरसन ने आईपीएल को लेकर सुझाव दिया, कहा- तीन सुरक्षित स्टेडियम में बगैर दर्शकों के छोटे फॉर्मेट में टूर्नामेंट होना चाहिए