दिल्ली चुनाव में बीजेपी के सहप्रभारी तरुण चुघ ने शाहीन बाग की तुलना ISIS से की है. उन्होंने कहा है कि आतंकी संगठन के मॉड्यूल पर महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि भारत की अखंडता को किसी को भी तोड़ने नहीं देंगे है. शाहीन बाग के मतलब शैतान बाग है. जैसे ISIS ने महिलाओं,बच्चों का इस्तेमाल किया है ये भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं. भारत में हाफ़िज़ सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
BJP के चुनाव सह प्रभारी Tarun Chugh ने Shaheen Bagh की तुलना ISIS से की, दिया ये बड़ा बयान