शुरू हुई अक्षय-सारा-धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी-रे' की शूटिंग, भूषण कुमार ने सेट की तस्वीर शेयर की

 प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर आनंद एल. राय के अगले प्रोजेक्ट 'अतरंगी-रे' शूटिंग गुरुवार (5 मार्च) से शुरू हो गई। इस बारे में भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी। कुमार ने फिल्म के सेट पर पूजा-पाठ के बाद रखे क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे।


अपने ट्वीट में भूषण ने लिखा, 'आनंद एल. राय के साथ हमारी अगली फिल्म अतरंगी-रे आज से फ्लोर पर चली गई, जिसमें धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे। ये एआर रहमान के संगीत से सजी फिल्म होगी और इसे लिखा हिमांशु शर्मा ने है। ये 2021 में वेलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी। फिल्म की पूरी टीम को मेरी ओर से बधाई।' साल 2013 में आई फिल्म 'रांझणा' के बाद आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एकबार फिर इस फिल्म में साथ काम कर रही है।


शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं सारा


फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हो रही है, इसके लिए सारा पहले ही वहां पहुंच गई थीं। इस दौरान उन्होंने वहां के घाटों पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा भी लिया, साथ ही वहां फोटोशूट भी करवाया था। जिसके कुछ फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे।


10 दिन से ज्यादा शहर में रहेंगी सारा


बताया गया है कि वाराणसी में करीब डेढ़ हफ्ते तक फिल्म की शूटिंग चलेगी और शहर के कई प्रमुख स्थानों पर शूट होगी। जिनमें काशी स्टेशन, चंदौली के खुरुझा गांव जैसी जगहें शामिल हैं। सारा अपनी टीम के साथ यहां नदेसर के एक होटल में ठहरी हैं।


Popular posts
क्वारैंटाइन सेंटर से लौटे अस्पताल कर्मी के 8 परिजन काे मकान मालिक ने घर में नहीं घुसने दिया, पुलिस ने दूसरी जगह ठहराया
चोरों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
लॉकडाउन में आया पिता को स्ट्रोक, सीआरपीएफ ने एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया; मुंबई से साइकिल से घर जा रहे बेटे को भी मदद दी
Image
पीटरसन ने आईपीएल को लेकर सुझाव दिया, कहा- तीन सुरक्षित स्टेडियम में बगैर दर्शकों के छोटे फॉर्मेट में टूर्नामेंट होना चाहिए
नेपाल में बाढ़ पूर्व की सारी योजनाओं पर काम रुका, बिहार की परेशानी बढ़ी