मरकज में शामिल हुए 86 में से 37 जमाती मिले; मस्जिद में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग समझाने गई पुलिस पर हमला

कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का आज बिहार में आठवां दिन है। पटना समेत पूरे राज्य में लॉकडाउन प्रभावी है। दिल्ली के निजामुद्दीन में कोरोनावायरस का केंद्र बने मरकज में बिहार के 86 लोग शामिल हुए थे। इनमें से 37 लोगों का पता चल गया है। इनमें 17 पटना, 13 बक्सर और 7 कटिहार से हैं। बाकी 49 लोगों की तलाश की जा रही है। ट्रेस हो चुके लोगों का सैंपल लिया गया है और उन्हें क्वारैंटाइन किया गया है। 



राजधानी के 50 बड़े होटलों के 1800 कमरों में क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। होटल मौर्या, चाणक्य, पनाश, लेमन ट्री सहित 50 से ज्यादा  होटलों के मालिकों ने जिला प्रशासन को क्वारैंटाइन सेंटर बनाने की सहमति दी है। दरअसल, यह तैयारी कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसफर से निपटने के तहत है। सरकारी भवनों, सरकारी स्कूलों, सरकारी गेस्ट हाउस, होटल सहित अन्य जगहों को भी क्वारैंटाइन सेंटर बनाने के लिए चिह्नित किया गया है।


दीघा: मस्जिद में छिपे विदेशियों का नहीं लिया गया था सैंपल
तब्लीगी जमात के मरकज में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बिहार प्रशासन की एक चूक सामने आई है। 23 मार्च 2020 को दीघा के एक मस्जिद में छिपे 12 विदेशी बरामद किए गए थे। स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद पुलिस आई और किर्गिस्तान के सभी लोगों को एम्स ले गई। यहां इनकी कोरोना स्क्रीनिंग हुई। फिर इन्हें क्वारैंटाइन किया गया। तब्लीगी जमात में संक्रमण का मामला उजागर होने के बाद मंगलवार को इनका सैंपल लिया गया। ये लोग भी दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए थे।


मधुबनी: लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया 
मधुबनी जिले के झंझारपुर के अंधराठाढ़ी प्रखंड के गीदड़गंज गांव की मस्जिद में मंगलवार शाम सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों के पथराव में अंचल अधिकारी के साथ कई पुलिस के जवान घायल हो गए। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से फायरिंग भी की गई। बीडीओ और थानेदार को भागकर जान बचानी पड़ी। मस्जिद में 100 से अधिक जमाती के रुकने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। पथराव में 8 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस पर हुए हमले के बीच मस्जिद में ठहरे जमाती भागने में कामयाब रहे।



मधुबनी के गीदड़गंज गांव की मस्जिद में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। यहां 100 से ज्यादा जमाती ठहरे थे।


मरीजों की संख्या हुई 23
बिहार में बुधवार को कोरोना का एक मरीज मिला। नवादा के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले मंगलवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 23 हो गई है। सीवान के 9, मुंगेर के 7, गया के 2, बेगूसराय के 2, गोपालगंज के 1, नवादा के 1 और लखीसराय के 1 मरीज कोरोना पीड़ित हैं। राज्य के 5387 लोग सर्विलांस पर हैं।


अस्पताल के कर्मी के परिजनों को मकान मालिक ने घर में प्रवेश करने से रोका, सड़क पर गुजारी रात
होटल पाटलिपुत्र अशोक स्थित क्वारैंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज होने के बाद शरणम अस्पताल के वार्ड ब्वॉय के 8 परिजनों को मंगलवार को मकान मालिक ने घर में प्रवेश करने से रोक दिया। बच्चों समेत परिवार के आठ लोगों ने मंगलवार की रात सड़क पर ही काटी। बुधवार सुबह फिर मोहल्ले में पहुंचे तो मकान मालिक ने कहा कि प्रशासन को लेकर आओगे तो घर में प्रवेश करने देंगे।



क्वारैंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज होने के बाद एक अस्पतालकर्मी के परिवार को मकान मालिक ने घर में नहीं घुसने दिया।



बिहार में लॉकडाउन के दौरान कई संस्थाएं और लोग अपने स्तर पर लोगों को खाना बांट रहे हैं।


Popular posts
क्वारैंटाइन सेंटर से लौटे अस्पताल कर्मी के 8 परिजन काे मकान मालिक ने घर में नहीं घुसने दिया, पुलिस ने दूसरी जगह ठहराया
चोरों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या, ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
लॉकडाउन में आया पिता को स्ट्रोक, सीआरपीएफ ने एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया; मुंबई से साइकिल से घर जा रहे बेटे को भी मदद दी
Image
पीटरसन ने आईपीएल को लेकर सुझाव दिया, कहा- तीन सुरक्षित स्टेडियम में बगैर दर्शकों के छोटे फॉर्मेट में टूर्नामेंट होना चाहिए
नेपाल में बाढ़ पूर्व की सारी योजनाओं पर काम रुका, बिहार की परेशानी बढ़ी